राजधानी देहरादून के तनुष क्रिकेट एकेडमी में कूच बिहार ट्रॉफी का उत्तराखंड और त्रिपुरा के बीच रोमाचंक मुकाबला जारी है। पहले दिन के खेल में उत्तराखंड की टीम मात्र 79 रन बनाकर आउट हुई और खेल की समाप्ति तक त्रिपुरा ने 139 रनों पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे।
आज दुसरे दिन के खेल में उत्तराखंड ने वापसी करते त्रिपुरा को पहले 153 रनों पर आल आउट किया। इस तरह त्रिपुरा को पहली पारी के आधार पर 74 रनों की बढ़त प्राप्त हुई। उत्तराखंड के अंकित ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सात खिलाड़ियों को आउट किया। इरफ़ान ने दो और बोरा ने एक विकेट चटकाया।
त्रिपुरा की और से केवल अभिजीत घोष 47, अमित अली 41 और परवेज सुलतान 28 ही कुछ देर विकेट पर टिककर संघर्ष कर सके। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका।
समाचार लिखे जाने तक उत्तराखंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुक्सान के 67 रन बना लिए हैं। कमल कन्याल 44 रन और कुणाल वीर 23 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं उत्तराखंड अभी भी 7 रन पीछे है, लेकिन अब अच्छी शुरुआत मिलने से उत्तराखंड की स्थिति मजबूत दिख रही है।
')}