एक बार फिर पौड़ी गढ़वाल कोटद्वार की बेटी अंकिता ध्यानी ने पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। तमिलनाडु में संपन हुई तीन दिवशीय फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन कोटद्वार की अंकिता ध्यानी ने 5 हजार मीटर वॉक रेस में गोल्ड मेडल जीता है, इसके अलावा उन्होंने 1500 मीटर की वॉक रेस में रजत पदक भी जीता अंकिता ध्यानी विकासखण्ड जयहरीखाल के मेरुडा गांव की रहने वाली हैं।
तमाम सुविधाओं के अभाव में भी इस बेटी ने जो हौसला दिखाया है उससे पूरा प्रदेश गौरवान्वित है। आपको बता दें कि फिलहाल अंकिता मध्य प्रदेश अकेडमी भोपाल से ट्रेनिंग ले रही हैं और उत्तराखंड के लिए नेशनल चैंपियनशिप में भी 2000 मीटर दौड़ में गोल्ड जीत चुकी हैं, खेलो इंडिया यूथ एलंपिक में स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया था। नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप गुजरात में 3000 मीटर की दौड़ में स्वर्ण जीत चुकी हैं।
अंकिता उत्तराखंड में गोल्डन गर्ल के नाम से जानी जाती है। जिस अंदाज में अंकिता राष्ट्रीय स्तर पर कमाल दिखा रही हैं, उससे यह साफ़ है कि आने वाले दिनों में अंकिता देश का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी। अंकिता के गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने के बाद गांव आने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।
')}