हल्द्वानी: बीजेपी सरकार के मंत्री हर दिन विवादों में चल रहे हैं, शिक्षा मंत्री द्वारा पत्रकार से गलत व्यवहार का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि खेल मंत्री अरविन्द पांडे ने नया विवाद छेड़ दिया, खेल मंत्री हल्द्वानी में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड के खेल मंत्री एक पत्रकार पर भड़क गए। इतना ही नहीं मंत्री जी ने पत्रकार को कांग्रेस का एजेंट तक बता दिया।
दरअसर सोमवार को खेल मंत्री हल्द्वानी स्थित इंटरनेशनल स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकार द्वारा सवाल पूछने पर मंत्री जी गुस्सा गए। उन्होंने पत्रकार को कांग्रेस का एजेंट कहा तो पत्रकारों ने जोर शोर से इसका विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद मंत्री जी खड़े हो गए और कहा कि 9 महीने में तो बच्चा भी बड़ा नहीं होता तो विकास कार्य कैसे होंगे। मैं किसी सवाल का जवाब नहीं दूंगा। इतना कहकर गुस्साए मंत्री प्रेस कांफ्रेंस बीच में छोड़कर चले गए। ')}