उत्तराखंड में आई प्रलय पर आधारित बोलिहुड फिल्म बदरी द क्लाउड 21 अप्रैल को रिलीज़ हो गयी इस फिल्म में पलायन का दर्द देख लोगों की आँखों में आंसू झलक आये उत्तराखंड के इस दर्द को वहां से पलायन करने वाले और दूर देश विदेश में काम करने वाले उत्तराखंडी भली भाँती जानते हैं साथ ही इस फिल्म में रियल लोकेशन बताई गयी हैं जो दर्शकों को रामांचित करती हैं
डायरेक्टर संजय सिंह की यह डेब्यू फ़िल्म है। फ़िल्म में निधि नौटियाल, हिमानी शिवपुरी, हेमंत पांडेय आदि कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के गीत बहुत पसंद किये जा रहे हैं फिल्म में 2 गीत शान जी ने गाये हैं डायरेक्टर संजय सिंह के मुताबिक इस फ़िल्म को रियल लोकेशन पर शूट किया गया है और उत्तराखंड में बादल फटने की जो व्यथा-कथा है फ़िल्म की कहानी पर बेस्ड है फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तराखंड में ही हुई है
फिल्म को गढ़वाल के रुद्रप्रयाग, चमोली जिले के कई खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है। उत्तराखंड के शानदार प्राकृतिक नजारों चोपता, औली, मसूरी, हर्षिल और टिहरी झील को सिलवर स्क्रीन पर दिखाने के लिए बदरी द क्लाउड में अधिकतर कलाकार गढ़वाल के ही रहने वाले हैं। बदरी द क्लाउड देहरादून से लेकर उत्तराखंड के दूरदराज के इलाकों में सुकून देने वाले खूबसूरत पहाड़ों, यहां के प्राकृतिक नजारों के साथ चुनौतियों की ओर भी इशारा करती है। देहरादून से शुरू युवाओं की यात्रा पहाड़ के सामाजिक मुद्दों और देश दुनिया को यहां के योगदान को भी बताती है।
अपनी इस यात्रा के दौरान दल 2013 की केदारनाथ आपदा, पहाड़ से पलायन के दर्द, झील में समाए टिहरी शहर की कहानी के साथ ही बदलते परिवेश को करीब से देखता और समझता है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों मे काफी उत्साह देखने को मिला है फिल्म में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपना रियल रोल अदा किया है। रावत उत्तराखंड की यात्रा पर जा रहे युवाओं के दल को विदा करते हैं। बाद में यह दल मुख्यमंत्री को पूरे पहाड़ की रिपोर्ट सौंपता है। पूर्व पर्य़टन मंत्री दिनेश धनै और प्रमुख सचिव उमाकांत पंवार भी अपनी रियल भूमिकाओं में दिख रहे हैं ')}