स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने लगातार जीत के साथ टोक्यो ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत की है। आज उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान के अरनाजर अकमातालिव को हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की और फिर क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले में ईरान के रेसलर को फॉल कर शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
यह भी पढ़ें-एंटीह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही, हल्द्वानी का एक और स्पा सेंटर सील
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को रवि कुमार दहिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया था, 57 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में रवि दहिया को दूसरी वरीय रूस ओलंपिक समिति के पहलवान जावुर युगुऐव ने 7-4 से मात दी थी लेकिन फ़ाइनल मुकाबले में हारने वाले खिलाड़ी को रजत पदक के साथ संतुष्ट होना पड़ता है। गौरतलब है कि ओलंपिक में सिर्फ अभिनव बिंद्रा ही व्यक्तिगत स्पर्धा में अबतक भारत के लिए गोल्ड जीत पाए हैं। अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक (2008) के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में यह सुनहरी उपलब्धि हासिल की थी। टोक्यो खेलों में भारत अब तक पांच पदक जीत चूका है जिसमे दो रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं।
आज भारतीय महिला हॉकी टीम कांस्य पदक जीतने से चूक गई, आज हुए कांस्य पदक के मैच में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ भारतीय महिला हॉकी टीम 3-4 से हार गई। भारत के हाफ-टाइम में 3-2 की बढ़त लेने के बाद ग्रेट ब्रिटेन के लिए तीसरे हाफ में बराबरी का गोल और अंतिम क्वार्टर में सबसे महत्वपूर्ण चौथा गोल आया। लेकिन भारतीय महिला टीम ने अच्छा खेल दिखाया। ओलंपिक में अंतिम चार में जगह बनाई और सबके दिल जीत लिए।