कोरोनावायरस COVID-19 का प्रकोप देश और दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना वायरस पर काबू पाना फिलहाल मुश्किल लग रहा है। भारत के पूर्वी राज्य ओडिशा के साथ लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और केरल में नए मामले की रिपोर्टिंग के साथ भारत में 114 मामले सामने आये हैं।
इसके अलावा भारत में कई संदिग्ध मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, महाराष्ट्र से चार और रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है दिल्ली में, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जिम और स्पा को बंद करने का आदेश दिया है। नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन पर सवालिया निशान लगाते हुए 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है।
पाकिस्तान निकला भारत से आगे-
कोरोना वायरस को तेजी से फैलने को भारत और पाकिस्तान ने काफी समय तक रोक लगाई थी, लेकिन अब स्थिति बदल रही है दोनों देशों में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। पाकिस्तान में रविवार तक 53 मामले ही सामने आये थे लेकिन पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान में 83 नए मामले सामने आये हैं। जिसके बाद पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। अब पाकिस्तान में कुल मामले 136 हैं। ख़ास बात ये है कि भारत में कोरोना के हर दिन मामले सामने आ रहे हैं लेकिन एक दिन में इतने अधिक मामले भारत में नहीं आये हैं। इस तरह आप कह सकते हैं कि पाकिस्तान कोरोना के मामलों में भारत से आगे निकल गया है। पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना से अब तक 1,74,000 लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं, 6600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
')}