भारतीय संचार निगम लिमिटेड अपने सेवाओं में लगातार सुधार करती दिख रही है। बीएसएनएल अपने उपभक्ताओं को सस्ते डाटा और फ्री कॉलिंग ऑफर से तो लुभा रही है साथ ही अब एसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को जल्द ही 4G प्लस स्पीड में डाटा देने की बात कही है।
आपको बता दें कि मंगलवार को देहरादून में हुई पत्रकार वार्ता में बीएसएनएल के सीजीएम महक सिंह ने बताया कि बीएसएनएल ने पुरे उत्तराखंड में 20 जगहों पर वाई-फाई सयंत्र स्थापित किये हैं। जिनमे देहरादून में 7 जगहों पर वाई-फाई लग लग चुके है। उन्होंने बताया की उत्तराखंड में 40 अन्य जगहों पर भी WI-FI लगाने का काम चल रहा है।
उपभोक्ता वाई फाई के कवर क्षेत्र में आकर अपने मोबाइल और लेपटोप को बीएसएनएल की वाई-फाई सेवा से कनेक्ट कर सकते हैं और 4G स्पीड का आनंद ले सकते हैं। साथ ही प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड सेवा का इस्तेमाल करने वालों को अच्छी स्पीड में इन्टरनेट सेवा प्रधान की जायेगी। बीएसएनएल से यदि आप 675 रुपए प्रति माह से अधिक का प्लान लेते हैं और उसके साथ यदि बीएसएनएल का 1500 का वाई फाई मॉडम खरीदते हैं तो मॉडम के लिए खर्च 1500 रूपये की धनराशी किस्तों में वापिस कर दी जायेगी।
यह भी पढ़ें-चीनी सैनिकों की घुसपैठ के बाद उत्तराखंड में सेना सक्रीय, 1962 के बाद पहली बार बने ये हालात
यह भी पढ़ें-आधी रात को भी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत मीरा के लिए बने भगवान, एक फ़ोन पर यूँ दिखाई मानवता ')}