भारतीय संचार निगम लिमिटेड(BSNL) ने नया STVs रिचार्ज निकाला है जिसके तहत अब कॉल दरें सबके लिए काफी सस्ती कर दी गयी हैं। हर कोई परेसान रहता था कि बीएसएनएल अपने टैरिफ प्लान क्यों नहीं बदलता अब तक सस्ती कॉल के लिए बड़े रिचार्ज की दरकार होती थी। लेकिन अब आप 8 रूपये का STV रिचार्ज कर अपनी कॉल दर को अपने फ़ोन पर ही सस्ता कर सकते हो।
8 रूपये के प्लान में बीएसएनएल से बीएसएनएल लोकल calls 15 पैंसे पर मिनट और अन्य मोबाइल पर लोकल एवं एसटीडी कॉल्स 35 पैसे पर मिनट लगेगा। STVs की वैधता 30 दिनों की होगी इसके साथ ही 19 रूपये के STVs रिचार्ज पर इसी दर पर काल होंगी। लेकिन वैधता 90 दिनों के लिए हो जायेगी। इस तरह के ऑफर के बाद बीएसएनएल ने अपने आम ग्राहकों की मुश्किलों को थोडा कम कर दिया है।
इसका सबसा बड़ा कारण यह है कि मार्किट में फ्री कॉल और रेट कटर के मामले में काफी कॉम्पटिशन है। बीएसएनएल भी इस दौर में अपना मुकाम बनाये रखना चाहता है। इसलिए बीएसएनएल के रोज नए नए ऑफर ग्राहकों को बीएसएनएल की और ले जा रहे हैं।
इसके अलावा बीएसएनएल ने अपनी नेटवर्क छमता को पहले जादा दुरुस्त कर दिया है। बीएसएनएल के बोर्ड निदेशक (कंज्यूमर मोबाइल) आर. के. मित्तल ने कहा, कि ‘मार्किट में बने रहने के लिए दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए बीएसएनएल तैयार है।’
इसके अलावा बीएसएनएल ने 429 रुपये में नया प्लान लांच किया है प्लान का नाम भी है, ‘प्लान 490’. इस प्लान के तहत 90 दिनों के लिए अनिलिमिटेड वॉयल कॉल और एक जीबी डेटा रोज मिलेगा।
कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर (केरल सर्किल को छोड़कर) मुफ्त वॉयस कॉल (लोकल/एसटीडी) 90 दिनों के लिए दी जाएगी और एक जीबी डेटा भी प्रतिदिन 90 दिनों तक मिलेगा। यह टेरिफ जिओ के प्रभाव को कम करने के लिये मार्किट में उत्तारा गया गया है।
')}