ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग पर यमनोत्री जा रही बंगलौर से आये तीर्थ यात्रियों की बस पलट गई। जिससे बस में सवार 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, बस में 27 लोग सवार बताए जा रहे हैं। हादसा टिहरी के घनसाली क्षेत्र में मोटर मार्ग पर हुआ। हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गई। हाईवे पर जाने वाले वाहनों में सवार यात्रियों ने रुककर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम घटना स्थल पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ रेश्क्यु ऑपरेशन किया।
बताया जा रहा है कि बैंगलूरू के तीर्थयात्रियों को हरिद्वार से यमुनोत्री लेकर जा रही एक मिनी बस ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे शाम करीब 4.45 बजे के बस बेमुंडा के समीप विपरीत दिशा आ रही एक टाटा सूमो को पास देते वक्त मिट्टी के ऊपर जा कर सड़क पर जा पलटी। यात्रियों ने बताया कि बस ड्राईवर बिलकुल भी रफ्तार में नहीं था, सही से बस चल रही थी अचानक ही ऐसा हो गया पता ही नहीं चला। टाटा सूमो को पास देते समय गाड़ी जादा ऊपर की तरफ चली गई और पलट गई।
दुर्घटना में घायल लोगों के नाम- पार्वती(70) पत्नी पदमा, सुमति(45) पत्नी कुमार बी, विजया(48) पत्नी सुब्रहमणियम, रुकमणी(57), शेखर(57) पुत्र मुरगेश, गीता(47) बंकतेश, विद्या(47) पत्नी महेश. सभी निवासी श्रीराम पुरम बंगलूरू के निवासी बताये जा रहे हैं अन्य 20 यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं। ')}