बहुचर्चित फिल्म मेजर निराला 1 जून से देहरादून के नटराज सिनेमा में रिलीज होगी। फिल्म को इसके अगले सप्ताह जून से ऋषिकेश, दिल्ली सहित अनेक स्थानों पर एक साथ रीलिज किया जाऐगा। पोस्टर रिलीज, गाने रिलीज एवं प्रोमों रिलीज करने के पश्चात दर्शकों में फिल्म को लेकर अत्यन्त उत्साह है।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुये फिल्म निर्मात्री आरूषी निशंक ने कहा कि यह फिल्म मुख्य रूप से उत्तराखण्ड की महान सैन्य परम्परा सैनिक परिवारों की कठिनाईयों, उत्तराखण्ड में पलायन के कारण खाली होते गांवों, उत्तराखण्ड के अप्रतिम और अदभुत प्राकृतिक सौन्दर्य पर केन्द्रित है।
निर्मात्री आरूषी ने कहा कि डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक (उनके पिता) के उपन्यास पर यह फिल्म बनाई गयी है। डाॅ0 निशंक को उत्तकृष्ट साहित्य सृजन के लिये देश और विदेशों में अनेको सम्मान प्राप्त हुये है। इसलिए अपने उत्तराखण्ड की संस्कृति और परम्परा को देश और दुनिया के समक्ष रखने हेतु डाॅ0 निशंक के उपन्यास मेजर निराला से बढकर कोई विषय नहीं हो सकता। आरूषी ने कहा कि एक वर्ष से अधिक समय इस फिल्म को बनाने में लग गया।
दर्शक बेसब्री से इसका इन्तजार कर रहे है। यह फिल्म कई मायनों में अब तक बनी उत्तराखण्डी फिल्मों से एकदम अलग है। मेजर निराला के गीतकार एवं संगीतकार नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि इस फिल्म के गीत लिखने के लिये उन्हें जब प्लाट दिये गये तो उन्होंने इसे एक चैलेज के रूप में लिया और पूरा अनुभव उढेलते हुये इसका गीत एवं सगीत तैयार किया। नटराज थियेटर में एक जून से मेजर निराला की रोजाना 4 शो प्रदर्शित किये जायेंगे। ')}