सीबीएसई के दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। कोटद्वार की रिमझिम अग्रवाल नेशनल टॉपर रहीं हैं। कोटद्वार में यूपी बार्डर पर स्थित आरपी पब्लिक स्कूल बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल का नाम 10जी के चार टॉपरों में शामिल है। रिमझिम कोटद्वार के गोविंदनगर की रहने वाली है। 500 में से 499 अंक लानी वाली रिमझिम को चार विषयों में 100 में से 100 नंबर आए हैं। केवल गणित में एक नंबर कम 99 नंबर आए हैं। रिमझिम के साइंस, हिन्दी, इंग्लिश, आईटी विषय में 100 में से 100 अंक हैं।
रिमझिम के पिता नीरज अग्रवाल का कोटद्वार के ज्वेलरी का कारोबार है। स्कूल यूपी की सीमा में जरूर है, लेकिन इसमें पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे कोटद्वार के हैं। उसने कभी भी कोई ट्यूशन नहीं लिया। रिमझिम बताती हैं कि उन्होंने दसवीं की परीक्षा के लिए कुछ खास तैयारी नहीं की थी, बल्कि उनका जब मन करता था वे तभी पढ़ती थीं।
रिमझिम की मां हाउस वाइफ हैं। रिमझिम का एक बड़ा भाई है, जो बीटेक कर रहा है। वो अक्सर रिमझिम की पढ़ाई में मदद करता था। रिमझिम कहती हैं कि उन्होंने दसवीं की परीक्षा के लिए स्टडी आवर निर्धारित नहीं किए थे। उनका जब भी मन होता था, वो पढ़ना शुरू कर देती थीं। जब भी उन्हें कहीं पर कोई दिक्कत होती थी तो वे अपने भाई और पापा की मदद ले लेती थी। रिमझिम इंजीनियर बनना चाहती हैं।
रिमझिम बताती हैं कि उन्होंने कभी भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया है। वह सोशल मीडिया को किसी भी तरीके से अपनी पढ़ाई के आगे नहीं आने देना चाहती हैं। हालांकि, उनका कहना है कि वो इंटरनेट का प्रयोग करती हैं लेकिन सिर्फ अपनी पढ़ाई के लिए। ')}