बद्रीनाथ से हरिद्वार जा रही एक बस संख्या (UK08 PA 1324) कौडियाला के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक व्यक्ति (चालक) को चोट आई हैं। उसे उपचार के लिए ऋषकेश भेज दिया गया है। अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार, SDRF उत्तराखंड पुलिस को जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली तत्काल मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि बस सड़क पर ही पलट गई, अगर नीचे की और ज़रा भी झुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था। SDRF_उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा बताया गया कि बस में 19 यात्री सवार थे, जिनमें से घायल एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया गया। अन्य सभी यात्री ठीक है।