सीएयू वुमेंस हैड फिजियो मीनाक्षी नेगी को वुमेंस आईपीएल में बड़ी ज़िम्मेवारी मिली है। मीनाक्षी IPL Team Velocity के साथ हैड फिजियो रहेंगी। वे
17 मई से 28 मई तक इस टीम के साथ रहेंगी और 29 मई को वापस एनसीए कैम्प से जुड़ेंगी। उनको यह ज़िम्मेवारी मिलने पर सीएयू के सदस्यों ने ख़ुशी जताई है और मीनाक्षी को बधाई दी है। बता दें कि छह टीमों का महिला आईपीएल अगले साल शुरू होगा और BCCI इसके लिए खाका तैयार कर रहा है। हालांकि, यह आईपीएल 2023 से अलग विंडो में होगा। BCCI ने पहले से ही आईपीएल मीडिया राइट्स के लिए टेंडर जारी किया है। टेंडर डॉक्यूमेंट्स लेने की अंतिम तारीख 10 मई को समाप्त हो गई है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में पहले से प्रोफेशनल महिला क्रिकेट लीग खेली जा रही हैं। ऑस्ट्रेलिया में विमेंस बिग बैश लीग और इंग्लैंड में द हंड्रेड का आयोजन हो रहा है। पाकिस्तान और बांग्लादेश भी महिला लीग शुरू करने की योजना पर काम रहे हैं। जानकारी के अनुसार, भारत में अगर वुमेंस आईपीएल खेला जाता है तो दुनिया में महिला क्रिकेट की पॉपुलेरिटी को बड़ा उछाल मिलेगा। फिलहाल bcci इस टूर्नामनेंट को सही दिशा ले जाने के लिए लगातार कदम उठा रही है।