CBSE 12वीं के नतीजे घोषित किए जा चुके है अब सबको 10वीं के परिणाम का इंतजार है। काफी समय से अटकलें चल रही थी कि CBSE 10वीं का रिजल्ट 29-30 मई को आ सकता है। CBSE ने इस पर विराम लगाते हुए आज बताया कि 10वीं का रिजल्ट 29 मई को दोपरहर 4 बजे घोषित होगा। आपको बता दें कि CBSE 12वीं और UK बोर्ड का रिजल्ट पहले ही घोषित चुका है और अब बारी CBSE 10वीं की है जो कि कल घोषित होने जा रहा है।
रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट http://cbseresults.nic.in में देखा जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपनी सुविधानुसार cbse.nic.in पर या results.nic.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस वर्ष 16.88 लाख विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा दी थी। सीबीएसई की 2018 की (10वीं व 12वीं में संयुक्त रूप) बोर्ड परीक्षाओं में दुनिया भर से 28 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था। ')}