गंगोत्री राजमार्ग पर भटवाड़ी ब्लॉक अंतर्गत डबराणी के पास तीर्थयात्रियों से भरी एक बस का स्टेयरिंग अचानक लॉक हो गया और बस अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी के ऊपर झूल गई । चालक ने बस को संभाला, लेकिन तब तक बस के आगे के दो पहिए नीचे भागीरथी की ओर झूलने लगे।
किसी तरह बस से उतरकर चालक ने पीछे के दोनों पहियों पर पत्थर लगा दिए। इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बस चालक की सूझबूझ से बस में सवार सभी 28 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई।
घटना से बस में सवार सभी यात्रियों में चीखपुकार मच गई। कड़ी मशकत के बाद बस में सवार यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया। यात्रियों को दूसरे वाहनों से सुक्की के एक होटल में ठहराया गया। बता दें कि बस में सवार सभी यात्री अलग-अलग राज्यों के हैं।
')}