उत्तराखंड के चमोली जिले में अफराधिक घटनाओं मे कमी आई है, इसकी वजह है यहाँ की चुस्त दुरुस्त पुलिस। इस बार चमोली जिले की पुलिस ने इस बार एक व्यक्ति को बिस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है। जिले के एक गांव में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पकड़ी है।
भारी मात्रा में प्राप्त ये विस्फोट सामाग्री सात पेटियों में थी। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा विस्फोटक सामग्री से भरा Bolero maxi pickup किया सीज़ कर लिया है, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने से हडकंप मच गया।
पुलिस अधीक्षक चमोली महोदया द्वारा जनपद के समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को सघन वाहन चेकिंग करने ,बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करने ,हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमे चमोली में आफ्राधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इसी क्रम में कोतवाली चमोली प्रभारी श्री सत्येंद्र सिंह द्वारा तेलाधाम, पीपलकोटी के पास से सघन वाहन चेकिंग के दौरान Bolero Maxi Pickup नम्बर UK 12ca 0716 में रखी 07 पेटियों से अवैध Nitrate mixture powder की 1018 छड़े व 375 मीटर Detonating fuse बरामद की गई।
वाहन चालक योगेंद्र सिंह पुत्र बालम सिंह निवासी ग्राम केसुन्दर थाना व जनपद पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी पर विस्फोटक अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। इस मामले में अभियुक्त योगेन्द्र सिंह से पूछताछ की जा रही है। चमोली पुलिस के अनुसार जनपद में अवैध कार्यों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान जारी है। ')}