सेवायोजन विभाग की तरफ से 10 नवम्बर को 200 से अधिक पदों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश व देहरादून की चार कंपनियां 200 पदों के लिए साक्षात्कार लेंगी। रोजगार मेला सुबह से लेकर शाम तक चलेगा।
साक्षात्कार की प्रक्रिया क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 10 नवम्बर को रोजगार मेले का आयोजन कर रही है।
जिला सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने अवगत कराया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में 10 नवम्बर को प्रातः 11 बजे रोजगार मेला लगेगा।
इच्छुक अभ्यर्थी उपरोक्त तिथि तक अपना नाम प्रातः 11 बजे तक कैरियर काउसिंलिंग अनुभाग क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में अंकित करवा सकते है। इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। साक्षात्कार हेतु मूल प्रमाण पत्र सहित उपस्थित होना अनिवार्य है।
इन पदों के लिए होगी भर्ती-
इंश्योरेंस मैनेजर, फाइनेंशियल कंसल्टेंट, स्टूडेंट ट्रेनी, ड्राईवर और डिलीवरी बॉयज जैसे पदों पर नियुक्तियां की जायेंगे अगर आप भी पढ़े लिखे हैं, और बेरोजगार बैठे हैं तो आपके पास यह एक मौका है।
')}