गुरूवार को चमोली में बारिश ने राहत दी तो बीआरओ की टीम ने पूरा जी जान लगा दी जगह जगह टूटी सड़क को गुरूवार दोपहर तक दुरुस्त कर बदरीनाथ में फंसे यात्रियों को राहत दिलाई। हालाँकि 20 मीटर मार्ग टूट जाने से उसपे काम चल रहा है लेकिन आज यह मार्ग पूरी तरह शुचारू हो जायेगा। बारिश के बावजूद हजारों यात्री आज बदरीनाथ और हेमकुंड पहुंचेंगे।
केदारनाथ यात्रा को भी गुरूवार को सुचारू कर दिया गया। गुरूवार को 1036 लोगों ने केदारनाथ के दर्शन किये भक्तों ने सावन के महीने में बड़ी श्रधा के साथ भगवान् शिव का जलाभिषेक किया। गोरीकुंड से 902 यात्रियों को केदारनाथ के लिए रवाना किया गया। रास्ते में पुलिस बल हर संभव मदद के लिए हर वक्त तैयार और मुस्तैद है।
उत्तरकाशी में भी गंगोत्री- यमनोत्री मार्ग भी गुरूवार को शुचारू रूप से खुल गया 8 घंटे मार्ग बंद रहने पे यात्रियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार सुबह तक कई और रास्तों को भी खोल दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग यमनोत्री के धरासू के पास मलवा आ गया था कड़ी मशकत के बाद मार्ग को साम तक खोल दिया गया था। जिससे सड़कों पर चहल पहल सुबह से ही शुरू हो गयी है ।
यह भी पढ़ें- हेमकुंड साहिब आये पंजाब के 8 यात्री लापता, खोजबीन हुई शुरू ')}