देहरादून में बुधवार की बारिश ने भरी नुकसान पहुँचाया जिसके लिए जिला प्रशासन के आंकलन के मुताबित 37 लाख से अधिक का नुक्सान हुआ है। जबकि बताया जा रहा है कि आंकलन में डोईवाला क्षेत्र सामिल नहीं है। बुधवार की बारिस ने जिले में भारी तबाही मचा दी थी नालो के इर्द गिर्द खड़े मकानों और सडको को जादा नुक्सान सहना पड़ा। जिले के तहसील सदर में सबसे जादा नुकसान हुआ है।
देहरादून के नालों के समीप बसे घरों के लिए आनी वाली बारिश के लिए खतरा पैदा हो गया। पुश्ते ढह गए और कई जगह खेत बह गयी। सभी तरह के नुकसान का आंकलन किया जा चूका है। जिले में 2 लोगों ने अपनी गंवाई, तो 16 मवेशी बह गए। जिला प्रशासन के मुताबित प्रभावित लोगों को मुआवजा बांटा जा चूका है।
जिले के सभी तहसीलों के लिए तत्काल मुआवजे के तौर पर 1 करोड़ 90 लाख रूपये जारी हुए हैं। अभी भी कई जगह नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। प्रभावितों को हर संभव सरकार की और से मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए तहसील अपनी आवश्यकता अनुसार डिमांड भेज सकता है।
यह भी पढ़ें- अब देहरादून में दौड़ेंगी ये शानदार इलेक्ट्रिक बसें, लो फ्लोर बसों की स्थानीय सेवा जल्द होगी शुरू ')}