मौसम विभाग द्वारा मानसून आने के अलर्ट के बाद 1-2 दिन से चारधाम यात्रा में गिरावट आ गयी वही केदारनाथ मंदिर में कम आ रहे श्रधालुओं के कारण मंदिर समिति ने मंदिर में दर्शन शुरू कराने का समय एक घंटा देरी से कर दिया है। श्रद्धालु प्रात: छह बजे से बाबा केदार के दर्शन कर मंदिर में पूजा-अर्चना कर पाएंगे। समिति के इस फैसले पर देश के विभिन्न प्रांतों से आ रहे श्रद्धालुओं ने आपत्ति जताते हुए इसे अनुचित बताया है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 20 जून के बाद उत्तराखंड में मानसून आने की सम्भावना व्यक्त की थी जिसके बाद से श्रद्धालु उत्तराखंड आने से कतरा रहे हैं बद्रीनाथ में भी 10 हजार तक से अधिक यात्री रोजाना आते थे लेकिन अब यह संख्या 3000 के करीब आ गयी है इसका मतलब यह है कि जब तक मानसून रहेंगे तब तक यात्रा धीमी रहेगी क्योंकि बरसात में चारधाम यात्रा खतरनाक मानी जाती है और 2013 में आई आपदा के बाद लोग सतर्क भी रहते हैं.
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबित आज और कल पहाड़ी क्षेत्रों में बारिस होने का अनुमान है उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में कल भी बारिस हुई बारिस की वजह से कहीं कहीं सड़कों पर पानी भर गया चमोली में एक दूकान के सामने भारी मालवा आ गया जाम माल के नुक्सान की खबर नहीं है. ')}