आल इंडिया मिनी मोडल प्रतियोगिता में उत्तराखंड के यमकेस्वर प्रखंड के उड्ड गॉंव की वैष्णवी जोशी का टॉप 30 में चयन हो गया है वो वोटिंग तालिका में नंबर 4 पर काबिज हैं देश भर में हज़ारों बच्चों ने इस प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन दिया था जिसमे 30 बच्चों का ही चयन हुआ है
प्रतियोगिता में चयन किये गए इन बच्चों को पूर्व मिस युनिवेर्स सुष्मिता सेन प्रशिक्षण देंगी प्रतियोगिता अमेरिका में होगी विजेता और उपविजेता को पुरूस्कार के साथ साथ टीवी पर आने का मौका भी दिया जायेगा आप भी उत्तराखंड की बेटी को वोट देकर सुपोर्ट करें वैष्णवी को यहां क्लिक कर वोट दें
वोट देने लिए https://www.showoffclicks.com/vote/ साईट पर जायें और वैष्णवी जोशी को वोट दें अपना मोबाइल नंबर डालें और otp का इंतजार करें otp भरकर वोट सबमिट कर दें. मिनी मोडल उत्तराखंड वैष्णवी जोशी को ताज पहनायें. ')}