गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट 28 अप्रैल को खुलेंगे इसके लिए श्रद्धालुओं का जत्था तीर्थनगरी ऋषिकेश से 27 अप्रैल को रवाना होगा। वही इस साल तीर्थ यात्रा को कागी महत्व दिया गया है सरकार की और से भी यात्रा के विशेष परियोजनाएं निकली गयी हैं
इसके तहत सड़कों का रखरखाव, मौसम विभाग की पूर्ववत सुचना, अनिवार्य फोटोमीट्रिक रजिस्ट्रेशन, सिमित यात्रियों के लिए सुचारू परिवहन व्यवस्था, रस्ते में रुकने के लिए विशेष सुविधा, पार्किंग व्यवस्था से लेकर खाने के सामन के मूल्य निर्धारण तक इस बार सबपे सरकार की नजर है
इस बार की चारधाम यात्रा के लिए पूर्व से ही मई के लिए हजारों वाहनों को एडवांस बुकिंग मिल चुकी है वहीँ चारधाम यात्रा के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम की पहली बस शनिवार यानि 29 अप्रैल को चारधाम यात्रा पर रवाना होगी हेलीकाप्टर सेवा से भी चारधाम यात्रा को आगे ले जाया जाएगा. ')}