इंडियन आइडियल सीजर 12 के सबसे दमदार उम्मीदवार व द वॉइस ऑफ इंडिया के विजेता रह चुके पवनदीप राजन को विजयी बनाने के लिए अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी आगे आये हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो जारी कर प्रदेश वासियों से अपील की है कि पवनदीप ने देश से लेकर विदेश तक उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। वो भगवान बद्री विशाल व बाबा केदार से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि पवनदीप राजन को अधिक मात्रा में वोट देकर विजेता बनाएं।