कांग्रेस के बहुत चर्चित पूर्व अध्यक्ष और विवादित वयानों के सरताज रह चुके किशोर उपध्याय ने शनिवार को राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेस में बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि वो यूपी और उत्तराखंड का नक्शा बदलना चाहते है। केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार यूपी के हरिद्वार और यूएसनगर से सटे जिलों को उत्तराखंड में मिलाने की साजिश कर रही है।
किशोर ने कहा कि पिछले दिनों आदित्यनाथ और त्रिवेन्द्र जी के बीच जो बातचीत हुई उसे सार्वजानिक किया जाय। उन्होंने एक राजधानी के मुद्दे पर फिर से कहा कि वो दो-दो राजधानी के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि दो-दो राजधानी होना राज्य की दासता का प्रतीक है। सरकार को चाहिए कि एक स्थायी राजधानी बनाए और जल्द उसकी घोषणा करे। उन्होंने गैरसेन मुद्दे पर पर विचार करने की बात कही।
किशोर उपध्याय के इस आरोप का जवाब भाजपा के और से प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन दो टूक शब्दों में दिया। उन्होंने कहा कि किशोर को क्या कहें, कांग्रेस उन्हें खूब जानती हैं। उन्होंने कहा कि किशोर का ये शुर्खियाँ बटोरने वाला स्टंट है, उनकी सरकार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पूरा वक्त उनसे पीड़ित रहे। वो हमेशा ही ऐसे काम करते थे। कांग्रेस इस प्रकार के फिजूल और आधारहीन मुद्दे तलाशकर वैमन्मस्य पैदा करने की साजिश रच रही हे। उन्होंने राजधानी के मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा कि तीन-तीन राजधानी का उलझन कांग्रेस ने तैयार किया है। ')}