कूच बेहार ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तराखंड और बड़ोदा की टीमें आमने सामने हैं। पहले दिन का खेल गेंदबाजों के नाम रहा, पूरे दिन में 22 विकेट गिरे, लेकिन बड़ौदा को पहली पारी में 113 रनों की बढ़त मिलने से उत्तराखंड की टीम मुश्किल में दिख रही है।
देहरादून के तनुष क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मुकाबले में आज बड़ोदा ने टॉस जीतकर उत्तराखंड को पहले बेटिंग के लिए आमंत्रित किया। उत्तराखंड को 29 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा, उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला नहीं थमा और 75 रनों के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। बड़ौदा के लिए जयपाल चंद ने 7 विकेट झटके। एक तरह से जयपाल ने पूरी उत्तराखंड टीम अकेले ही धराशाही कर दिया।
इसके बाद बड़ौदा की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने उत्तरी, खराब शुरुआत के वाबजूद भी बड़ौदा ने 188 रन बोर्ड पर लगा दिए, इस तरह पहली पारी में बड़ौदा को 113 रनों की बढ़त मिल गई। दो पारी समाप्त हो गई लेकिन दिन अभी बाकी था।
खेल समाप्त होने से पहले उत्तराखंड को दूसरी पारी में सात ओवर खेलने पड़े, इस दौरान उत्तराखंड ने अपने दो महत्वपूर्ण विकेट भी खो दिए। कुणालवीर शून्य और कमल कन्याल 1 रन बनाकर एक बार फिर जयपाल चंद का शिकार बने। खेल समाप्ति पर उत्तराखंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 7 रन था।
प्रशांत 6 रन और गौरव जोशी शून्य के स्कोर पर नाबाद खेल रहे थे। उत्तराखंड अभी भी 106 रन पीछे है और जिस तरह से बल्लेबाजी हो रही है उससे लगता है कि पारी की हार से बचना भी उत्तराखंड के लिए चुनौती बन सकता है। फिर भी उम्मीद है कि टीम दूसरे दिन के खेल में वापसी करेगी। बता दें कि उत्तराखंड की टीम पहली बार बीसीसीआई के किसी भी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंची हैं। उत्तराखंड ने क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
देखिए स्कोरकार्ड-
')}