कूच बेहार ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम का शानदार प्रदशर्न जारी है। उत्तराखंड ने तमिलनाडु को उनके होम ग्राउंड में एक पारी और 19 रनों से शिकस्त दी। इसके साथ ही कूच बेहार ट्रॉफी अंकतालिका में उत्तराखंड ने अपने ग्रुप एलीट सी में पहले स्थान पर जगह बना ली है।
तमिलनाडु ने पहली पारी में विनय कुमार के 26 रन, साईं सुदर्शन के 15 रन की बदौलत 87 रन बनाये थे। इसके उत्तराखंड ने पहली पारी में 247 रन बनाकर 160 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। उत्तराखंड के लिए कमल कन्याल ने 57, गौरव जोशी ने 40, अखिल रावत ने 39, गौरव चौधरी ने 39 और कुणाल वीर ने 34 रनों की पारी खेली।
इसके बाद दूसरी पारी खेलनी उतरी तमिलनाडु की पूरी टीम 141 रनों पर ही सिमट गई। उत्तराखंड ने यह मैच एक पारी और 19 रनों से जीत लिया। दूसरी पारी में उत्तराखंड के लिए इरफ़ान ने 7 विकेट झटके।
')}