उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, आज 246 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों के साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 8,254 पहुँच गया है।
राहत की बात यह रही कि बुधवार को रिकॉर्ड 386 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए। इसके साथ ही ठीक वाले मामलों की संख्या 5233 हो गई, वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2885 रह गई है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:00 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेश में उत्तरकाशी से चौकाने वाले 66 कोरोना के मामले सामने आये हैं खबर है कि यहां आईटीबीपी के 30 से ज्यादा जवान संक्रमित हो गए हैं।
इसके अलावा देहरादून से 47, नैनीताल से 50, हरिद्वार से 20, उधमसिंह नगर से 36, रुद्रप्रयाग से 06, टिहरी से 05, पौड़ी से 09, चमोली से 03. अल्मोड़ा से 02 तथा बागेश्वर और चंपावत में एक-एक मामला सामने आया है।
प्रदेश में कन्टेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 369 हो गई है, 4779 नए सैंपल्स जांच के लिए भेजे गए हैं, इस तरह अब कुल 9559 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।