उत्तराखंड में आज कोरोना के 118 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल संक्रमितों की सख्या 7183 पहुँच गई। आज 172 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे, इसके साथ ही राज्य में कुल 4168 लोग स्वस्थ हो गए।
स्वास्थ्य विभाग जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 80 तक पहुंच गया है।
आज देहरादून से सबसे ज्यादा 55 मामले सामने आये, इसके बाद नैनीताल से 34, हरिद्वार में 6,अल्मोड़ा में 03, बागेश्वर में 01 चमोली में 01, पौड़ी गढ़वाल में 04, रुद्रप्रयाग में 03, टिहरी गढ़वाल में 05, उधम सिंह नगर में पांच और उत्तरकाशी में एक कोरोना संक्रमित मिला है।
प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2897 है। आज कुल 3964 सैंपल्स जांच के लिए भेजे गए हैं इस तरह राज्य में 8044 सैंपल्स की रिपोर्ट का इंतजार है। राज्य का रिकवरी रेट 58% है।