उत्तराखंड के लिए आज राहत भरी खबर है। आज कोई पॉजिटिव केस नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज राज्य में 183 नेगेटिव रिपोर्ट्स प्राप्त हुई हैं। राज्य में कोरोना के 48 मामले हैं, इसके अलावा कोरोना से अभी तक किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। पूरे प्रदेश से 153 सैंपल्स आज जांच के लिए भेजे गए हैं, इस तरह कुल 411 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है। उत्तराखंड में कुल 10 जिले कोरोना फ्री हो चुके हैं जिसमे से 8 जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं।
ऊधम सिंह नगर जिले में पिछले 20 दिन से कोई कोरोना मरीज नहीं मिला है। जिले में अभी तक पाए गए मरीज भी ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए हैं। ऐसे में यदि अगले आठ दिनों तक यूएस नगर में कोई नया मरीज नहीं मिलता तो जिला ग्रीन श्रेणी में शामिल हो जाएगा। इसके अलावा अल्मोड़ा जिले में भी पिछले 19 दिनों से कोई मामला सामने नहीं आया है।
अगले 9 दिन यहां भी कोई केस नहीं आता है तो यह जिला भी ग्रीन जोन में शामिल हो जाएगा, हालाँकि दुकानों को खोलने के मामले में अल्मोड़ा को राहत दी गई है। उत्तराखंड में अभी तीन जिले रेड, दो ऑरेज जबकि आठ ग्रीन जोन में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- दून मेडिकल कॉलेज में वाइरोलाजी लैब का लोकार्पण, बढ़ी कोरोना टेस्टिंग क्षमता