पिता बनने की खुशखबरी मिलने के बाद भी देहरादून के प्रेमनगर थाने में तैनात कांस्टेबल नरेंद्र रावत घर नहीं गए। ड्यूटी के प्रति समर्पित नरेंद्र रावत ने पारवारिक दायित्वों को वरीयता न देकर इस मुश्किल घड़ी में गरीब-जरूरतमंदों की सेवा करने की ठानी है और उन्हें राशन वितरण कर रहे हैं। अपनी पत्नी और बच्चे की कुशलक्षेम वो फोन से ही पूछ लेते हैं। उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीटर पर जांबाज पुलिस कांस्टेबल की तारीफ की है।
#UttarakhandPolice के जवान नरेन्द्र ने परिवार से पहले निभाया वर्दी का फर्ज
पिता बनने की खुशखबरी मिलने के बाद भी #Dehradun के प्रेमनगर थाने में तैनात कांस्टेबल नरेंद्र रावत घर नहीं गए। वो इस मुश्किल घड़ी में गरीब-जरूरतमंदों की सेवा करने की ठानी है और उन्हें राशन वितरण कर रहे हैं। pic.twitter.com/GqWEdqQRhU
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) April 24, 2020
कोरोना संकट काल में पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की जमकर सराहना हो रही है, उत्तराखंड पुलिस इसमें सबसे आगे है। उत्तराखंड के दूरस्त क्षेत्रों में भी पुलिस पूरी तरह से सतर्क और कार्यरत है। पुलिस गांवों और शहर में कई किलोमीटर चलकर, राशन कन्धों पर लादकर घर-घर पहुंचा रही है। दूसरी और पुलिस लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने में भी पीछे नहीं है। लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ 2,112 मामले दर्ज किये हैं। पुलिस ने 9,320 लोगों को गिरफ्तार किया।