आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 से पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत खुशबरी है। टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट नंबर-1 बन गई बन गई है। भारत ने शुक्रवार को मोहाली में IND बनाम AUS के बीच पहले वनडे में जीत के साथ यह इतिहास रच दिया। इससे पहले ICC वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान टीम नंबर-1 पर काबिज था नंबर-1 बनने के लिए टीम इंडिया को एक जीत की जरूरत थी और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पर 5 विकेट से जीत के साथ पाकिस्तान को नंबर-1 के पायदान से हटा दिया। भारतीय टीम वनडे में 116 अंकों के साथ पाकिस्तान को पछाड़कर शीर्ष पर पहुँच गई है।
बता दें कि भारत इसी साल तीनों फॉर्मेट में नम्बर एक टीम बनी थी । इतिहास में पहली बार 15 फरवरी (बुधवार) 2023 को भारतीय क्रिकेट टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बन गई थी भारत ने इसी साल एक बार फिर उस स्थिति को हासिल कर लिया है। इसे भारतीय क्रिकेट का अमृत काल ही कहा जा सकता है, एक तरफ वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है दूसरी तरफ भारतीय टीम का मनोबल भी आसमान पर दिख रहा है।
वनडे के अलावा बात करें टेस्ट और टी-20 की तो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में भारतीय टीम 118 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है जबकि इसके अलावा क्रमशः इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम है। आईसीसी टी 20 रैंकिंग्स में भारतीय टीम 264 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है। इंग्लैंड की टीम 261 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। इसके बाद आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में क्रमशः पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें काबिज है। बहरहाल, भारतीय टीम ने आईसीसी टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बनकर इतिहास रच दिया है।