रणजी ट्रॉफी में लगातार हार के बाद उन्मुक्त चंद को कप्तानी से हटाकर तन्मय श्रीवास्तव को टीम की जिम्मेदारी दी गई है। लगातार रणजी ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के चलते क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने टीम में बदलाव किया है।
पिछले सीजन में सबसे सफल दो खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर किया गया है करणवीर कौशल और अवनीश सुधा के लगातार फ्लॉप होने के चलते टीम प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। इसके बदले आर्य सेठी, विजय सेठी और हर्षित बिष्ट को टीम में जगह मिली है।
गेंदबाजी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। टूर्नामेंट में अब तक गेंदबाज भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। चयन समिति के सदस्य उबेद कमाल, एसपी सिंह और अमरीश गौतम ने नई टीम लिस्ट जारी की है।
ये है नई टीम- तन्मय श्रीवास्तव (कप्तान), उन्मुक्त चंद, पीयूष जोशी, आर्य सेठी, विजय जेठी, हर्षित बिष्ट, दिक्षांशु नेगी, सौरभ रावत, राहिल शाह, आकाश मधवाल, धनराज शर्मा, सन्नी राणा, मयंक मिश्रा, प्रदीप चमोली, गौरव सिंह।
')}