साल 2021 में एक बार फिर उत्तराखंड की क्रिकेट टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचाने के लिए 10 जनवरी को बड़ौदा के खिलाफ बड़ोदरा के रिलाइंस स्टेडियम में उतरेगी। बीसीसीआई नए साल की शुरुआत में कोविड-19 के सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) की शुरुआत करने जा रही है।
बीसीसीआइ ने इस टी20 टूर्नामेंट के लिए 6 ग्रुपों में टीमों को बांटा है। उत्तराखंड की टीम एलीट ग्रुप सी में शामिल है। वह गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, बड़ौदा से अपने मैच खेलेगी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड इस टूर्नामेंट के लिए पहले ही अपने संभावित 36 खिलाडियों की घोषणा कर चूका है। फिलहाल टीम उत्तराखंड के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदशर्न के लिए तैयारियों में जुटे हैं।
बता दें बीसीसीआई द्वारा कहा गया है कि इन टूर्नामेंट को खेलने वाली सभी टीमों को 2 जनवरी को या उससे पहले अपने सम्मानित स्थानों पर इकट्ठा होना होगा। राज्य नियामक अधिकारियों के अनुसार, उन्हें COVID-19 परीक्षण प्रक्रियाओं और क्वारंटाइन से गुजरना होगा। पहला मुकाबला 10 जनवरी को होगा, फाइनल मुकाबला 31 जनवरी को खेला जायेगा।
उत्तराखंड के 36 संभावित खिलाड़ियों की सूची–
जय बिष्ट, करणवीर कौशल, अवनीश सुधा, पियूष जोशी, दीक्षाँशु नेगी, अजीत सिंह रावत, आर्य सेठी, गौरव जोशी, कुणाल चंदेला, मनीष भट्ट, सयंम अरोड़ा, तनुष गुसाईं, समद फलाह, धनराज शर्मा, अग्रिम तिवारी, सन्नी राणा, विकास रावत, पियूष सिंह, निखिल कोहली, योगेश रावत, आदित्य सेठी गौरव सिंह, इकबाल अब्दुल्ला, हिमांशु बिष्ट, मयंक मिश्रा, गिरीश रतूड़ी, निखिल पुंडीर, मोहम्मद नाजिम, करण फर्टियाल, हरजीत सिंह, सौरभ रावत, वैभव भट्ट, विजय शर्मा, नवीन कुमार सिंह, आशीष चौधरी और रविंद्र रावत।
ये होंगे उत्तराखंड के लीग मुकाबले-
- 10 जनवरी 2021 को बड़ौदा के खिलाफ, 12 बजे से
- 12 जनवरी 2021 को गुजरात के खिलाफ, 12 बजे से
- 14 जनवरी 2021 को महाराष्ट्र के खिलाफ, 12 बजे से
- 16 जनवरी 2021 को हिमाचल के खिलाफ, 12 बजे से
- 18 जनवरी 2021 को छत्तीसगढ़ के खिलाफ, 12 बजे से