बाबासाहब अम्बेडरक स्टेडियम बारामती में खेले जा रहे कूच बेहार ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड ने पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर दी है। महाराष्ट्र के साथ तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया। 35 रनों के ऊपर अंकित ने लगातार दो झटके देकर महाराष्ट्र की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद महाराष्ट्र की टीम दबाव में आ गई और 189 रनों पर ही पूरी टीम आउट हो गई। महाराष्ट्र के लिए केएस तांबे ने सबसे अधिक 62 रनों की पारी खेली। उत्तराखंड की और से बोरा ने चार विकेट चटकाए जबकि अंकित और गौरव ने दो-दो विकेट लिए।
उत्तराखंड ने पहले दिन के खेल समाप्ति पर एक विकेट के नुकशान पर 50 रन बना लिये थे। सलामी बल्लेबाज देवेश 18 रन बनाकर आउट हुए। कुणालवीर 27 रन और कमल कन्याल 5 रन बनाकर नाबाद हैं। उत्तराखंड पहली पारी के आधार पर अब सिर्फ 139 रन पीछे है और दूसरे दिन महाराष्ट्र पर बड़ी बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। साथ ही उत्तराखंड के पास पहली बार सेमीफ़ाइनल में पहुंचने का मौका भी रहेगा, इसके लिए पहली पारी में शानदार खेल दिखाना होगा।