दुनिया बदल रही है और दहेज़ को लेकर समाज भी बदल रहा है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें दहेज़ ना मिले तो वो किसी हद तक भी जा सकते हैं। ताजा मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जिले का है। यहां पथरी थाने के अंतर्गत एक गांव निवासी की सिकायत के अनुसार दहेज़ में कार ना देने पर दुल्हन के साथ ऐसा बर्ताव किया गया कि हर कोई हैरान रह गया।
पुलिस में दी गयी तहरीर के अनुसार गांव के एक व्यक्ति नासिर अली की बेटी का तीन साल पहले लक्सर के एक गांव में शादी किया गया था। शादी में कार की मांग की गयी थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया उसके बाद ससुराल वालों ने ना सिर्फ लड़की को मारा पीटा बल्कि उसे करंट के झटके लगाकर हर दिन टॉर्चर भी किया गया।
लड़की को गाली गलोच और धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया गया, जिसके बाद लड़की ने अपने पिता को फ़ोन कर मदद मांगी। लड़की के पिता ने तुरंत पुलिस में तहरीर देकर शिकायक दर्ज कराई।
मामले की गहराई देखते हुए महिला हेल्पलाइन से भी सम्पर्क किया गया। जहां पर आरोपियों ने अपनी गलती को स्वीकार नहीं किया। जब मामले में समझौता नहीं बना तो महिला हेल्पलाइन ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज करा लिया और मामले की जांच में जुट गयी। ')}