देहरादून: न्यायालय के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य हेतु बनाये गये फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य निरन्तर जारी है।
शुक्रवार को इस अभियान के अन्तर्गत 60 अतिक्रमणों के चिन्हीकरण का कार्य सम्पादित किया गया है, दो दिन से बंजारावाला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने और चिन्हांकन का काम किया जा रहा है, इस दौरान बंजारावाला स्थित कालिका मंदिर की दीवार खुद मंदिर समिति द्वारा गिरा दी गई। लोग अपने अतिक्रमण को खुद हटाते देखे गए। प्रशासन द्वारा क्षेत्र में धीरे धीरे नालियां बनाने का काम भी किया जा रहा है।
मंगलवार को 257 अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण व 149 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण किया गया
इस प्रकार अब तक कुल 3321 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 6814 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 108 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया जा चुका है। ओमप्रकाश ने कहा कि देहरादून शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटने के बाद शहर के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगा। शहर की सड़कों, नाली और फुटपाथ से अवैध अतिक्रमण हटने का लाभ प्रत्येक नागरिक को मिलेगा।
ओमप्रकाश ने निर्देश दिये है कि रविवार को देहरादून में लगने वाले संडे मार्केट को किसी भी दशा में न लगने दिया जाए, जिससे की संडे मार्केट लगने वाले स्थान के आस-पास यातायात का दबाव कम रहे व अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही सुगमता से सम्पादित हो सकें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति संडे मार्केट में अपनी दुकान या रेह्डी लगाता है, तो ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। ')}