नानकमत्ता: कार की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत हो गयी। जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम कराकर शव परिजनो को सौप दिया।
जानकारी के अनुसार दीननगर निवासी कुलवन्त सिह पुत्र त्रिलोक सिंह, ग्राम ड्युढ़ी मुमताज कुरैशी पुत्र मुश्ताक कुरैशी और रईस खा पुत्र बाबू खा की ग्राम ड्यूढ़ी में वर्कशाप है। गतरात्रि तीनों वर्कशाप बंद कर बाइक संख्या यूके-06एटी-7286 से घर लौट रहे थे कि तभी ग्राम सिसई खेडा के समीप कार संख्या यूके-06एफ-2550 के चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार कुलवंत की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि रईस और मुमताज गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद मौके पर जमावड़ा लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मृतक कुलवंत के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। ')}