देहरादून: देवभूमि आर्ट क्लब द्वारा 12 अगस्त को आयोजित होने वाला कार्यक्रम आवा अर् गावा स्थगित कर दिया गया है। अब यह कार्यक्रम 8 सितंबर को होगा। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र चैहान ने बताया कि पहाडी ईलाकों में भारी बारिश के चलते कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।
बारिश की वजह से मार्ग ध्वस्त हो चुके है जिस कारण दुगर्म क्षेत्रों से अनेक प्रतिभाऐं आने में असमर्थ है नरेन्द्र सिंह नेगी के जन्मदिन पर 12 अगस्त को होने वाला कार्यक्रम आवा अर् गावा स्थगित करना पडा अब यह कार्यक्रम आगमी 8 सितम्बर को देहरादून के टाउन हाल में विशाल स्वरूप में आयोजित किया जायेगा। जिसका शिर्षक होगा आवा अर् गावा।
संयोजक राजेन्द्र चैहान ने बताया कि नई प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया जा रहा है प्रेस वार्ता के दौरान अब्बु रावत, रोहित चैहान, प्रशान्त गंगोडिया एवं क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे। ')}