देहरादून स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला तीन जून को खेला जाएगा। स्टेडियम में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज होगी, जिसका पहला मुकाबला तीन जून को होगा। अब सीरीज से पहले बीसीसीआइ और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का दौरा किया है। आइसीसी से पहले बीसीसीआइ के इस दौरे को महत्वपूर्ण दौरा माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार बीसीसीआइ टीम स्टेडियम में उपलब्ध सुविधाओं से संतुष्ट दिखी। टीम ने प्रैक्टिस एरिया की पिच का दायरा और नेट की ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। स्टेडियम संचालक कंपनी ने इसके अनुरूप काम शुरू कर दिया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पहल पर देहरादून के नवनिर्मित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जून के पहले सप्ताह में बांग्लादेश के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो गई हैं, मुख्य पिच पूरी तरह से तैयार है।
स्टेडियम को बीसीसीआइ से हरी झंडी मिलने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में हैं। चूंकि, अब स्टेडियम में आइसीसी का दौरा होना है इससे पहले बीसीसीआइ ने तमाम सुविधाएं जांचकर अपनी रिर्पाट तैयार करनी है। बीसीसीआइ की रिपोर्ट के बाद आइसीसी का दौरा यहां संभव होना है। अगर आईसीसी इस मैदान को मान्यता देती है तो यह मैदान देश के बड़े अंतर्राष्ट्रीय मैदानों में सुमार हो जायेगा। ')}