उत्तराखंड में घर बनाने का सपना देखने वालों के लिए बुरी खबर है, क्योंकि अब यहां खरीदना सपनों को पुरे करने जैसा होगा शुक्रवार को प्रदेश मंत्रिमंडल (कैबिनेट) की बैठक में सर्किल रेट बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। अब प्रदेश के सभी जिलों में कृषि और गैर कृषि वाली जमीन के रेट बढ़ जायेंगे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता राज्य सचिवालय में हुई बैठक में मंजूर सर्किल रेट के प्रस्ताव के तहत प्रदेश के मैदानी जनपदों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में तराई वाले इलाकों के शहरी, अर्द्धशहरी क्षेत्रों में और मुख्य मार्गों के आसपास कृषि और अकृषि भूमि की दरों में भारी इजाफा हुआ है।
जमीन के कीमतों में देहरादून में 111 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। जबकि शहर के राजपुर रोड़ पर भूमि की कीमत को नहीं बढ़ाया गया है। हरिदार और उधम सिंह नगर में भी जमीन खरीदना बहुत महंगा हो जायेगा यहां पर भी जमीन की कीमतें दुगनी एवरेज से बढ़ जायेंगी। हल्द्वानी के रामपुर और कालाढुंगी में जमीन में 208 फीसदी का इजाफा किया गया है।
पर्वतीय क्षेत्रों में जमीन की कीमतों में मामूली इजाफा किया गया है। यहां जमीन की कीमत 15 फीसदी तक बढ़ जायेगी। इसके अलावा मंत्रीमंडल में पंचेश्वर परियोजना के लिए 31023 परिवारों के बेहतर पुनर्वास के लिए सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में एक कमेठी का गठन किया गया है। यह समिति पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन के लिए रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को भेजेगी।
ये भी पढ़ें- बाजार में उत्तरा एक रूपये का नोट, 1994 से नहीं हो रही थी छपाई, जानिए खासियत ')}