देहरादून स्थित नेशविला रोड पर बारिश की वजह से एक मकान छतिग्रस्त हो गया जिसमे 2 किशोर दब गए। एसडीआरएफ ने दो घायलों को मलबे से निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक की मौत हो गई। घटना नेशविला रोड से आगे डंगवाल मार्ग, चुक्खुवाला में स्थित महावीर प्रसाद के मकान पर राम बहादुर किराए पर रहता है। अचानक ही भवन ढहने से उनके दो बच्चे दब गये।
सूचना के बाद मौके पर उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस एवम फायर टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन किया और राम बहादुर के दोनों बच्चे विनोद उम्र करीब 16 वर्ष, दीपक उम्र करीब 14 वर्ष को बाहर निकाला।
राम बहादुर के बड़े बेटे विनोद को कम चोटें आई और वह ठीक है लेकिन छोटा बेटा दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी।
गौरतलब है कि देहरादून में शुक्रवार से लगातार बारिस हो रही है। रविवार को भी बारिश का सिलसिला जारी है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हलकी बारिश का दौर जारी है हालाँकि वहां से जान माल के नुकसान की खबर नहीं है वहीं राष्टपति जी के यात्रा के दौरान बारिश ने कोई जादा खलल नहीं डाला,
लेकिन जैसे ही वो गोचर से रवाना हुए तो आसमान बादलों से ढक गया उड़ान भरने के बाद हेलिकोप्टर को वापिस गोचर जाना पड़ा। राष्ट्रपति कोविंद उत्तराखंड के दो दिवशीय दौरे के बाद आज साम वापिस दिल्ली लौटेंगे।
उत्तराखंड के उपरी हिमालय क्षेत्र में बर्फ़बारी भी देखने को मिली। पिथोरागढ़ चमोली रुद्रप्रयाग के उपरी हिमालय क्षेत्र में मौसम काफी ठंडा हो गया है। ')}