देहरादून प्राप्ति मर्डर केश में पुलिस अभी अपनी जांच में आगे बढ़ रही है, बेटी की हत्या कर उसके टुकड़े करने वाली आरोपी मीनू कौर ने अपना गुनाह तो कबूल कर लिया है लेकिन पुलिस अभी इस मामले में प्रोपर्टी विवाद के बारे में जो बातें सामने आई हैं, उनकी भी जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस द्वारा परिजनों से रिकॉर्ड मांगे गए हैं। एसएसपी ने बताया कि शनिवार और रविवार को बैंक बंद हैं। ऐसे में सोमवार को पुलिस बैंक से आरोपी महिला मीनू कौर और मृतका प्राप्ति सिंह के खातों से संबंधित जानकारियां ली जाएंगी। साथ ही रजिस्ट्रार कार्यालय से उनकी संपत्ति की भी पड़ताल की जाएगी।
शुक्रवार को पुलिस ने मर्डर का खुलासा करते हुए गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराने वाली मीनू कौर को गिरफ्तार किया था। मीनू पर घर में ही बेटी की हत्या कर शव छिपाने का आरोप है। अब उस पर हत्या में आईपीसी की धारा 302 और शव छिपाने के मामले में आईपीसी की धारा 201 में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, जो धाराएं आरोपी पर लगाई गयी हैं उनमे गुन्हाह सिद्ध होने पर आरोपी को आजीवन कारावास की सजा और जुर्माना का प्रावधान है। दोष सिद्ध होने यह सजा अधिकतम फांसी की सजा तक हो सकती है।
आपको बता दें देहरादून के अंसारी रोड (पलटन बाजार) पर सामने रहने वाली प्राप्ति सिंह एयर हॉस्टेस का कोर्स कर रही थी। सौतेली मां ने सो रही बेटी प्राप्ति के सिर पर ईंट से हमला कर उसकी हत्या की। पत्थर दिल बनी सौतेली मां का कलेजा इतने से नहीं भरा और उसने फिर खुखरी से बेटी के शव के दो टुकड़े कर दिए। ताकि वह शव को ठिकाने लगा पाए। उसके बाद उसने पुलिस में गुसुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई लेकिन उसका राज खुल गया तो उसने गुनाह भी कबूल कर लिया।
मीनू फिलहाल पुलिस रिमांड में है और उस से और भी पूछताछ की जा रही है, शुक्र वार को वो रातभर पुलिस को बेटी की अनगिनत गलतियों को उजागर कर साबित करने का प्रयास कर रही थी कि जो भी उसने किया वो ठीक किया। बेटी को लेकर रिश्तेदारों और पड़ोसियों द्वारा दिए गए उलाहने तक पुलिस को बताए। इस मामले में अब कोर्ट ही तय करेगा कि मीनू को क्या सजा होनी है। ')}