देहरादून: न्यायालय के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य निरन्तर किया जा रहा है।
बुधवार को इस अभियान के अन्तर्गत 04 अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण व का कार्य सम्पादित किया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 3137 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 5918 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 108 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया जा चुका है।
चकराता रोड, रायपुर रोड और हरिद्वार रोड से अतिक्रमण हटाने के बाद सड़कों की सूरत बदली हुई दिखाई दे रही है। आमतौर पर संकरी दिखने वाली सड़क चौड़ी दिखाई दे रही है। लोग अभियान की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही सही सरकार की नींद तो टूटी। ')}