बंगाल अभियन्ता समूह एवं केन्द्र के 120 जवानों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर एक ट्रेन्ड सैपर बनकर पास आफ हुए। इस उपलक्ष्य में बंगाल अभियन्ता ग्रुप के ग्रुप परेड़ ग्राउण्ड में परेड़ का आयोजन किया गया। अपने अदम्य साहस और शौर्य के लिए मशहूर बंगाल अभियन्ता ग्रुप के रंगरुटों ने पूरे उत्साह और शान के साथ परेड़ में भाग लिया।
इस मौके पर बंगाल अभियन्ता समूह एवं केन्द्र के समादेशक ब्रिगेडियर रघु श्रीनिवासन ने परेड़ की सलामी ली तथा परेड़ का निरीक्षण करते हुए परेड़ को उच्च स्तरीय एवं सैपर्स की परम्पराओं के अनुरुप बताया। उन्होंने सब पांसिग आउट सैपर्स के परिजनों को इस अवसर पर बधाई दी।
पप्पू कार्की जी जिस गीत करने वाले थे रिलीज, अब यूट्यूब पर आ गया, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड आप भी देखिये
उन्होंने बताया कि नौजवान साढे सत्रह से इक्कीस साल की उम्र में भर्ती किये जाते है और लगभग दो साल के कठिन प्रशिक्षण के दौरान उनकों हथियार चलाना, शारीरिक प्रशिक्षण एवं युद्व कला में निर्पूण बनाया जाता है।
पासिंग आउट के उपरान्त रंगरुटों को बंगाल सैपर्स के विभिन्न यूनिटों में पोस्ट किया जाता है। इस मौके पर अतिथी द्वारा ट्रेनिंग के दौरान बेहतरीन कार्य कुशलता के प्रदर्शन के लिए रंगरुटों को मेडल प्रदान किए गये। ')}