25 हजार की दर्शक क्षमता वाले देहरादून राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में अगले साल से रणजी मुकाबले खेले जयेगें। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और आईपएल के चेयरमेन राजीव शुक्ला ने उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविन्द पांडे से मुलाकात कर ये आश्वासन दिया है।
खेल मंत्री ने शुक्रवार को राजीव शुक्ला से राजपुर रोड स्थित होटल में मुलाकात की। खेल मंत्री ने राज्य के खेल सम्बन्धी सभी समस्याएं उनके सामने रखी उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी के तौर पर कई खिलाडी हैं। जो अपना भविष्य राज्य के खिलाडी के तौर पर देखना चाहते हैं। कई खिलाडी हैं जो दूसरे राज्यों से खेलकर राष्ट्रीय टीम में जगह बना चुके हैं
राजीव शुक्ला ने अहम् फैसले लेते हुए बताया कि अगले साल से देहरादून में भी रणजी मैचों के आयोजन होंगे और यदि स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता को बढ़ाया जाता है तो देहरादून जैसे खुबसूरत शहर में अन्तर्राष्ट्रीय और आईपीएल मैच के आयोजन भी किये जायेंगे। स्टेडियम की क्षमता बढ़ाकर 35 हजार तक कर ली जाए तो दून में आईपीएल व अंतरराष्ट्रीय मुकाबले कराना आसान होगा।
यह भी पढ़ें –29 अगस्त को मसूरी पहुंचेगे प्रधानमंत्री मोदी, मसूरी को दे सकते हैं बड़ी सौगात ')}