कूच बेहार ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला देहरादून में खेला जायेगा। उत्तराखंड की टीम पहली बार बीसीसीआई की बोर्ड का सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। 3 फरवरी को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम उत्तराखंड बड़ोदा के साथ मैच खेलेगी। बता दें कि इसी दिन पहला सेमीफाइनल मुकाबला विदर्भ और मुंबई के बीच नागपुर में खेला जाना है।
रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच होने की सम्भावना है, मुकाबले के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि उत्तराखंड की अंडर-19 टीम ने कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले ने उत्तराखंड ने महाराष्ट्र को पारी और 100 रनों से हरा दिया था।