उत्तरखंड की बेटी ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित निशानेबाजी की जूनियर वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। मशहूर पिस्टल किंग जसपाल राणा की बेटी देवांशी राणा ने 10 मीटर टीम एयर पिस्टल प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है।
टिहरी जिले के चिलामू गांव निवासी देवाशीं की इस सफलता के बाद उनके गांव में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है। आपको बता दें कि अपने पिता पद्मश्री सम्मानित जसपाल राणा के नक़्शे कदम पर चलकर बेटी ने अपने पिता का सर भी गर्व से और भी ऊँचा कर दिया है।
अभी देवंशी को 28 मार्च को 25 मीटर की निशानेबाजी प्रतियोगिता में 0.22 स्पोर्ट्स पिस्टल प्रतिस्पर्धा में भाग लेना है जहां उनके ऊपर फिर से एक बार पदक की उम्मीद की जा सकती है। उनके दादा और पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा ने उनको अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
आपको बता दें कि देवाशीं लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा हैं। सिडनी में चल रही इस प्रतियोगिता में देवांशी की इस उपलब्धि के बाद पुरे राज्य में ख़ुशी की लहर है, अंतरराष्ट्रीय
निशानेबाज विवेक सिंह, निशानेबाज अनिल कवि, रोशन रावत, योगेश शर्मा, संदीप कवि, संजय कुमार आदि ने मिठाई बांटकर ख़ुशी का इजहार किया। अगले मैच के लिए दिवशीं को ढेर सारी शुभकामनाएं। ')}