ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाएं जिसमें महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, अमृत सरोवर आदि की विकास भवन सभागार में जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार द्वारा खंड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक की समीक्षा के दौरान जिला विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों से निर्माणाधीन अमृत सरोवरों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि ने अवगत कराया है कि विकास खंड अगस्त्यमुनि में 18 अमृत सरोवरों का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें 11 अमृत सरोवरों पर कार्य पूर्ण हो गया है तथा 06 अमृत सरोवरों पर इसी माह कार्य पूर्ण होने की संभावना है।
खंड विकास अधिकारी जखोली द्वारा अवगत कराया गया कि विकास खंड जखोली में 28 अमृत सरोवर का लक्ष्य है जिसमें से 08 अमृत सरोवरों पर कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 16 अमृत सरोवर इसी माह पूर्ण किए जाएंगे। खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ ने अवगत कराया है कि विकास खंड ऊखीमठ के अंतर्गत 10 अमृत सरोवर का लक्ष्य है जिसमें 02 पर कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 04 में इसी माह कार्य पूर्ण होने की संभावना है।
जिला विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन अमृत सरोवरों पर कार्य प्रगति पर है उन कार्यों को 30 सितंबर, 2023 तक हर हाल में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार से कोई विलंब न किया जाए। उन्होंने सोशल ऑडिट की समीक्षा करते हुए कहा कि खंड विकास अधिकारियों के स्तर पर जो भी सोशल ऑडिट के मामले लंबित हैं उन पर सभी अधिकारी अपना व्यक्तिगत ध्यान देते हुए 30 सितंबर, 2023 तक लंबित प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान सभी खंड विकास अधिकारियों एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरों को निर्देश दिए हैं कि मनरेगा के तहत जो भी कार्य किए जा रहे हैं जिसमें आधार शिडिंग, जिओ टैगिंग, एनआरएम वक्र्स, प्रधानमंत्री आवास योजना, जीआरएस एवं एमआईएस के जो भी कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों को सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर गंभीरता व समयबद्धता के साथ करना सुनिश्चित करें।
इन कार्यों में कोई शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी कार्य में कोई परेशानी हो रही है तो इस संबंध में खंड विकास अधिकारियों को अवगत कराना सुनिश्चित करें ताकि उनके द्वारा समस्या का समाधान तत्परता से किया जा सके। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मनरेगा एवं अमृत सरोवर के तहत जो भी कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, जखोली दिनेश मैठाणी तथा ऊखीमठ सहायक खंड विकास अधिकारी सहित सभी विकास खंडों के डाटा एंट्री ऑपरेटर व संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।