बीएसएफ में तैनाद रामनगर निवासी दीवान नाथ गोस्वामी बीती रात मेघालय में नक्सली हमले में शहीद हो गए। देश की रक्षा के लिए एक बार फिर उत्तराखण्ड के लाल ने अपने प्राण निछावर कर दिए। घर में आज सुबह बीएसएफ मुख्यालय से जवान के शहीद होने की सूचना परिवार को मिली। इससे घर में मातम छा गया।
देश के लिए अपनी जान देने वाले दीवान सिंह गोस्वामी 15 दिन पहले ही घर छुट्टी पर आये थे, परिजनों ने बताया कि शहीद बीएसएफ में ड्राइवर के पद पर तैनात थे। वो चार महीने बाद सेवा से रिटायर भी होने वाले थे, लेकिन इससे पहले वो देश के लिए शहीद हो गए।
शहीद का पार्थिव शरीर कल तक उनके गाँव छोई पहुंचेगा, जहां हनुमान धाम के पास शहीद का परिवार रहता है। उत्तराखंड के इस वीर सपूत को सत सत नमन श्रधांजली। ')}