देहरादून: दून पुलिस ने शहरभर में वन वे रूट प्लान से चरमराई हुई ट्रैफिक व्यवस्था बेहतरीन तरीके से दुरुस्त की है। देहरादून के मुख्य चौराहों पर लगने वाले जाम से आम जनता को काफी हद तक राहत मिली है, हालांकि लोगों को नई व्यवस्था समझने में अभी दिक्कतों का सामना करना पड रहा था जो की शुरुवाती दौर है पर बेहतर परिणामों के लिए यह दिक्कत अब धीरे धीरे दून वासियों को रास आने लगी है जिसकी वजह से देहरादून की सड़कों पर बढ़ते वाहन के बोझ ने आम जनता को निजात मिली है।
घंटाघर से दिलाराम की तरफ जाने वाला ट्राफिक परेड ग्राउंड से होते हुए वापिस दर्शन लाल चौक पर मोड़ा गया है जिससे दर्शनलाल पर लगने वाला जाम खत्म हुआ है। धर्मपुर और हरिद्वार से आने वाला ट्रैफिक सीधे ईसी रोड की तरफ मोड़ा गया है। दून पुलिस भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपमहानिरिक्षक की इस शुरुआत में जमकर साथ निभा रहे है और आम जनता की सुविधा के लिए हर वक़्त मुख्य सड़कों पर मौजूद है।